केंद्र पर पुरजा मिला तो वीक्षक होंगे जिम्मेवार : डीसी

मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक मैट्रिक के 46 व इंटर के 19केंद्र पर परीक्षा की तैयारीचित्र परिचय : 24 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. 16 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक मैट्रिक के 46 व इंटर के 19केंद्र पर परीक्षा की तैयारीचित्र परिचय : 24 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. 16 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में घंटों चली बैठक में डीसी ने सख्त हिदायत में कहा कि परीक्षा केंद्र पर चिट-पुरजा मिला तो इसके जिम्मेवार वीक्षक होंगे तथा उनके विरुद्ध प्रशासन परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा. डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि मैट्रिक के 46 केंद्रों पर 30500 तथा इंटर के 19केंद्रों पर करीब 16000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. केंद्र निरीक्षण का प्रतिवेदन : डीसी ने सभी बीडीओ को केंद्र निरीक्षण का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा : बीइइओ परीक्षा केंद्र पर बेंच-डेस्क व वीक्षक की व्यवस्था करेंगे, जबकि केंद्राधीक्षक को पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने को कहा. कहा : प्रश्न पत्र वज्रगृह में रहेगा और अंचलाधिकारी तथा बीपीओ परीक्षा केंद्र के लिए पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट होंगे. जिला के सभी परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्थैतिक मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने से निषिद्ध किया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, डीडीसी दिनेश प्रसाद, डीएसइ महमूद आलम, एसडीओ जुल्फिकार अली, केके सिंह, रविशंकर विद्यार्थी, पवन कुमार मंडल समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व केंद्राधीक्षक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version