भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
सरिया. भाजपा नेता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नेमचंद पंडित पर कुछ अपराधियों ने जानलेवा हमला किया़ हमला में वे बाल-बाल बच गये, पर पत्थरबाजी में उनकी पत्नी बेहोश हो गयी़ उन्होंने सरिया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है़ आवेदन के अनुसार मंगलवार की शाम को श्री पंडित अपनी पत्नी के साथ बाइक से […]
सरिया. भाजपा नेता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नेमचंद पंडित पर कुछ अपराधियों ने जानलेवा हमला किया़ हमला में वे बाल-बाल बच गये, पर पत्थरबाजी में उनकी पत्नी बेहोश हो गयी़ उन्होंने सरिया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है़ आवेदन के अनुसार मंगलवार की शाम को श्री पंडित अपनी पत्नी के साथ बाइक से सरिया से माकामो अपने घर जा रहे थे़.
इसी दौरान सोनासोत पुल के समीप घात लगाकर कर बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थरबाजी कर दी़ इस दौरान उनकी पत्नी बेहोश हो गयी़ कुछ लोगों ने उनकी मोटर साइकिल को पीछा भी किया़ श्री पंडित संतुलन बनाते हुए जान बचा कर भाग निकले़ कैलाटांड़ गांव जाकर उन्होंने अपनी पत्नी का इलाज करवाया़ श्री पंडित ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है़ साथ ही अज्ञात लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है़