निदेशक के आश्वासन पर भूख हड़ताल खत्म
चित्र परिचय : 52 – जूस पिला कर भूख हड़ताल को खत्म कराते निदेशक गिरिडीह. डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद ने डीआरडीए प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे सेवानिवृत्त अनुसेवकों को जूस पिला कर हड़ताल खत्म करवायी. सेवानिवृत्त अनुसेवक थंभी दास, देवान सोरेन व रामेश्वर विश्वकर्मा एमएसीपी के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से […]
चित्र परिचय : 52 – जूस पिला कर भूख हड़ताल को खत्म कराते निदेशक गिरिडीह. डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद ने डीआरडीए प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे सेवानिवृत्त अनुसेवकों को जूस पिला कर हड़ताल खत्म करवायी. सेवानिवृत्त अनुसेवक थंभी दास, देवान सोरेन व रामेश्वर विश्वकर्मा एमएसीपी के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठे थे. इधर, डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बताया कि तीनों सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा पुस्तिका लेखा शाखा से कार्यालय में आ गयी है. इनके लंबित एमएसीपी के भुगतान के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह में इनकी सभी पावती का भुगतान कर दिया जायेगा.