सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
चित्र परिचय: 30. विलाप करते परिजनगिरिडीह. मुुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह मोड़ के पास सोमवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक युवती घायल हो गयी है. घायल युवती का इलाज नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जाता है कि राताबहियार निवासी विनय प्रसाद वर्णवाल […]
चित्र परिचय: 30. विलाप करते परिजनगिरिडीह. मुुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह मोड़ के पास सोमवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक युवती घायल हो गयी है. घायल युवती का इलाज नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जाता है कि राताबहियार निवासी विनय प्रसाद वर्णवाल अपनी रिश्तेदार पूनम कुमारी को लेकर बाइक से कहीं जा रहे थे. अजीडीह मोड़ के पास विनय की बाइक एक ट्रक (जेएच10जे/6878) से टकरा गयी. घटना में दोनों घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भरती कराया गया. यहां से विनय को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद जाने के क्रम में ही विनय की मौत हो गयी. इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.