कोयलांचल में भी शान से लहराया तिरंगा
गिरिडीह. गणतंत्र दिवस के मौके पर कोयलांचल इलाके में भी शान से तिरंगा लहराता रहा. मुफस्सिल थाना में प्रशिक्षु डीएसपी आरके भूषण ने तिरंगा फहराया. मौके पर पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी आरके राणा, अनि विमलनंदन सिन्हा, एनबी मिंज आदि मौजूद थे. नगर थाना में थाना प्रभारी केएन सिंह, महतोडीह पिकेट में सअनि […]
गिरिडीह. गणतंत्र दिवस के मौके पर कोयलांचल इलाके में भी शान से तिरंगा लहराता रहा. मुफस्सिल थाना में प्रशिक्षु डीएसपी आरके भूषण ने तिरंगा फहराया. मौके पर पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी आरके राणा, अनि विमलनंदन सिन्हा, एनबी मिंज आदि मौजूद थे. नगर थाना में थाना प्रभारी केएन सिंह, महतोडीह पिकेट में सअनि रतिनाथ मुंडा, इलाके के महेशलुंडी पंचायत भवन में मुखिया सुनीता देवी, मवि महेशलुंडी में प्रधानाध्यापक राम किशुन राम, एसबीआइ महेशलुंडी में शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा, करहरबारी पंचायत भवन में मुखिया अर्जुन रवानी, बक्शीडीह पंचायत भवन में मुखिया ईश्वर दास, पालमो पंचायत भवन में मुखिया जितेन्द्र पांडेय, बेरदोंगा पंचायत भवन में मुखिया घनश्याम कोल्ह, गादीश्रीरामपुर में मुखिया मणीलाल साव, शीतलपुर में मुखिया फूल देवी, साहू धर्मशाला में तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष उमा चरण साहू ने झंडा फहराया इस दौरान हरगौरी साहू समेत कई लोग मौजूद थे.