जगह-जगह झंडोत्तोलन कर तिरंगे झंडे को दी गयी सलामी

चित्र परिचय : 51 – झंडे को सलामी देती डांड़ीडीह की मुखिया शकीला खातून गिरिडीह. गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. बुढि़याखाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डांड़ीडीह पंचायत सचिवालय, उमवि भलगढ़ा, उमवि डांड़ीडीह में डांड़ीडीह पंचायत की मुखिया शकीला खातून ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, सहायक शिक्षक पूनम कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 51 – झंडे को सलामी देती डांड़ीडीह की मुखिया शकीला खातून गिरिडीह. गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. बुढि़याखाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डांड़ीडीह पंचायत सचिवालय, उमवि भलगढ़ा, उमवि डांड़ीडीह में डांड़ीडीह पंचायत की मुखिया शकीला खातून ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, सहायक शिक्षक पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, सीमा कुमारी, अरविंद सिंह, अमित पंडित, रियाजुल हक, विजय दास, रुखसाना बानो, मो सत्तार, वार्ड सदस्य मनोज पासवान, हरिप्रजापति, पंचायत सेवक नर्मदेश्वर राय, रोजगार सेवक इफतेखार आलम आदि मौजूद थे. इधर पतरोडीह सामुदायिक भवन में पतरोडीह के मुखिया राजू रजक ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पंसस दिलीप कुमार रजक, उप मुखिया मिन्हाज अंसारी आदि मौजूद थे. रूपनगर सामुदायिक चबूतरा में पंसस दिलीप कुमार रजक ने झंडोत्तोलन किया. पतरोडीह पंचायत के खंडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 110 छात्र-छात्राओं के बीच चौहान निकेतन राजपूत मुहल्ला की ओर से किताब, कॉपी व पेंसिल का वितरण किया गया. मौके पर शिक्षिका रीना कुमारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, ललिता देवी, बासमती देवी, शंकर दास, रामेश्वर दास, त्रिभुवन दास, कारू दास, बबलू शंकर आदि उपस्थित थे. इधर स्टेशन रोड स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर क्षत्रिय कल्याण समाज के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इधर बुढि़याखाद जेएमएम कार्यालय में झामुमो नेता मो सत्तार ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर मो सिराज, मो हसन, मो डबलू, मो शकील आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version