तालाब में डूबने से एक की मौत
इसरी बाजार. निमियाघाट थाना क्षेत्र के गट्टीगढ़ा में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गट्टीगढ़ा निवासी 65 वर्षीय छेदी ठाकुर मंगलवार को स्नान करने तालाब गये हुए थे. स्नान के क्रम में वे तालाब में डूब गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उसे निकालने […]
इसरी बाजार. निमियाघाट थाना क्षेत्र के गट्टीगढ़ा में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गट्टीगढ़ा निवासी 65 वर्षीय छेदी ठाकुर मंगलवार को स्नान करने तालाब गये हुए थे. स्नान के क्रम में वे तालाब में डूब गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उसे निकालने के प्रयास में जुट गये. काफी प्रयास के बाद शव को निकाला गया.