भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा

बगोदर. भाजपा की बैठक बुधवार को हुई़ इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने की़ बैठक में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व प्रशांत जायसवाल उपस्थित थे़ इस दौरान सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी़ साथ ही प्रत्येक बूथों से 100 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर संजय चौरसिया, उदय गुप्ता, अमित जायसवाल, टेकलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:03 PM

बगोदर. भाजपा की बैठक बुधवार को हुई़ इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने की़ बैठक में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व प्रशांत जायसवाल उपस्थित थे़ इस दौरान सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी़ साथ ही प्रत्येक बूथों से 100 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर संजय चौरसिया, उदय गुप्ता, अमित जायसवाल, टेकलाल चौधरी, पशुपति शर्मा, रवि सिंह, मनोज सिंह, मतलु तुरी, जगदीश मंडल, कुलदीप साव, सुदीप जायसवाल, नारायण महतो, नेमचंद सिंह, कुंजलाल महतो, मन्नु सिंह, रोहित मंडल, दीपू मंडल, दिनेश्वर दास, दर्शन साव, छोटेलाल साव, छोटन महतो, टिंकू राणा, कृष्णा राणा आदि मौजूद थे.