विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो का धरना संपन्न
तसवीर 28 बागो 1 में : धरना में बैठे झामुमो समर्थक बगोदर. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. इस दौरान स्थानीय नीति लागू किये बिना नियुक्ति व केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य […]
तसवीर 28 बागो 1 में : धरना में बैठे झामुमो समर्थक बगोदर. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. इस दौरान स्थानीय नीति लागू किये बिना नियुक्ति व केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा बाहरी लोगों को बहाल करने की है ताकि बेरोजगारी व पलायन बढ़ता रहे़ भारतीय सांसद में 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून को विलोप कर भारत के बडे़ उद्योगपतियों, व्यवसायियों व पूंजीपतियों को अतिशय लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जन व किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू किया गया है़ पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देश के आलोक में प्रखंड में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है़ मौके पर बगोदर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव उपस्थित थे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामचंद्र महतो ने किया़ मौके पर मोहम्मद शाकिर अंसारी, रूपलाल चौधरी, सुखदेव राणा, संतोष महतो, मन्नू साव, सोमर महतो, अनूप ठाकुर, अनवर अंसारी, ढालचंद महतो, यमुना शर्मा, विनय पटेल, लखिया देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़