अपने दायित्व को निभा रहा है बीओआइ : डीडीसी

डीडीसी ने किया बीओआइ के डांड़ीडीह शाखा का उद्घाटन चित्र परिचय : 10 – दीप प्रज्वलित कर बीओआइ की शाखा का उद्घाटन करते डीडीसी साथ में आंचलिक प्रबंधक एके साहू गिरिडीह. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर बैंक ऑफ इंडिया की डांड़ीडीह शाखा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 6:02 PM

डीडीसी ने किया बीओआइ के डांड़ीडीह शाखा का उद्घाटन चित्र परिचय : 10 – दीप प्रज्वलित कर बीओआइ की शाखा का उद्घाटन करते डीडीसी साथ में आंचलिक प्रबंधक एके साहू गिरिडीह. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर बैंक ऑफ इंडिया की डांड़ीडीह शाखा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह जिले का एक अग्रणी बैंक है और जनता की सुविधा में निरंतर प्रयासरत है. बैंक ऑफ इंडिया जन-धन योजना का खाता खोलने में भी जुटा हुआ है. बीओआइ आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा दे रहा है. जिला प्रशासन बैंक ऑफ इंडिया को भी हरसंभव सहयोग करने को वचनबद्ध है. आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने कहा कि अग्रणी बैंक होने के नाते बैंक ऑफ इंडिया अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहा है और सरकारी कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेता है. गिरिडीह जिले में बैंक ऑफ इंडिया की यह 39 वीं तथा बोकारो अंचल में 87 वीं शाखा है. अग्रणी बैंक होने के कारण बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है. इस दौरान 300 ग्राहकों ने अपना खाता खुलवाया. मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक डॉ. माधवेंद्र, एलडीएम अरविंद कुमार, शाखा प्रबंधक मो बशीर आलम, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक पीके गुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक बीआर चौधरी, मुख्य खजांची राजेंद्र शर्मा, आरसेटी के निदेशक आरएन प्रसाद, फैकल्टी बीएम झा, अधिवक्ता जेपी केसरी, शिक्षक नेता मैनेजर सिंह, बासुकीनाथ राय, अशोक कुमार, अनूप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.