गिरिडीह. जिला स्तरीय बाल समागम का आयोजन गिरिडीह स्टेडियम में 30 जनवरी से होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएसइ ने 21 शिक्षकों को गिरिडीह स्टेडियम में प्रतिनियुक्त किया है. सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि दो दिवसीय बाल समागम कार्यक्रम के समापन के बाद वे अपने-अपने मूल विद्यालय में योगदान देने के लिए स्वत: विरमित समझे जायेंगे. डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल समागम में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिले के सभी बीइइओ अपने-अपने प्रतिभागियों के साथ गिरिडीह स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शिक्षक अनंत झा, मनोज राय, संजीव कुमार, रामदेव वर्मा, प्रवीण कुमार सिन्हा, फनिंद्र कुमार, बद्री दास, अनिल कुमार, विजेंद्र सेठ, अर्जुन दास, केदार विश्वकर्मा, राजवंश सिंह, रिसोर्स शिक्षिका शांति मुर्मू व सोनी देवी, थेरेपिस्ट आदित्य कुमार मंडल व लक्ष्मण कुमार सिंह, बीपीओ दिलीप कुमार, कस्तूरबा विद्यालय के अर्चना घोष, निरूपमा कुमारी, ललिता बाड़ा व सुनीता उरांव को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
जिला स्तरीय बाल समागम का आयोजन आज से
गिरिडीह. जिला स्तरीय बाल समागम का आयोजन गिरिडीह स्टेडियम में 30 जनवरी से होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएसइ ने 21 शिक्षकों को गिरिडीह स्टेडियम में प्रतिनियुक्त किया है. सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि दो दिवसीय बाल समागम कार्यक्रम के समापन के बाद वे अपने-अपने मूल विद्यालय में योगदान देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement