अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

चित्र परिचय: 9. ठेला को हटाती पुलिसगिरिडीह. नगर थाना इलाके के टावर चौक के पास गुरुवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि इस दौरान हो-हंगामा भी हुआ. अतिक्रमण हटा रहे एक पुलिस जवान पर एक ठेला वाले ने मारपीट का आरोप लगाया. मामले को लेकर आक्रोशित ठेला वेंडरों ने कुछ समय के लिए सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

चित्र परिचय: 9. ठेला को हटाती पुलिसगिरिडीह. नगर थाना इलाके के टावर चौक के पास गुरुवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि इस दौरान हो-हंगामा भी हुआ. अतिक्रमण हटा रहे एक पुलिस जवान पर एक ठेला वाले ने मारपीट का आरोप लगाया. मामले को लेकर आक्रोशित ठेला वेंडरों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पर डीएसपी विजय आशीष कुजूर, पुलिस निरीक्षक अवध बिहारी पांडेय और थाना प्रभारी केएन सिंह पहुंचे और हंगामा कर रहे ठेला वेंडरों को खदेड़ा. पुलिस को लगातार मिल रही थी जाम की शिकायतबताया जाता है कि टावर चौक से कालीबाड़ी और कचहरी की तरफ जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसकी शिकायत नगर पुलिस को बराबर मिल रही थी. जाम से निजात दिलाने के लिए ही गुरुवार को नगर पुलिस ने सड़क के किनारे ठेला लगा कर दुकानदारी करने वालों को हटाया. सख्ती से पेश आयी पुलिसइसी क्रम में ठेला हटाने में आनाकानी कर रहे वेंडरों पर पुलिस सख्ती से पेश आयी. इसी दौरान कौशर नामक एक ठेला वेंडर की झड़प एक पुलिस जवान से हो गयी. झड़प को लेकर ठेला वेंडरों ने हंगामा शुरू कर दिया. कौशर का आरोप था की उसे बुरी तरह पीटा गया है. मामले की सूचना पर पहुंचे डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने साफ कहा कि सड़क के किनारे ठेला लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version