विधायक ने लगाया जनता दरबार, सुनीं समस्याएं

पेंशन फॉर्म जमा नहीं लेने के मामले पर जगरनाथ ने की एसडीओ से बातचित्र परिचय: 20. लोगों की समस्या सुनते विधायकडुमरी. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर स्थित किसान भवन में जनता दरबार लगाया. इस दौरान लोगों ने विधायक को अपनी-अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. ज्ञात हो कि विधायक बीते कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

पेंशन फॉर्म जमा नहीं लेने के मामले पर जगरनाथ ने की एसडीओ से बातचित्र परिचय: 20. लोगों की समस्या सुनते विधायकडुमरी. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर स्थित किसान भवन में जनता दरबार लगाया. इस दौरान लोगों ने विधायक को अपनी-अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. ज्ञात हो कि विधायक बीते कई वर्षों से किसान भवन में जनता दरबार लगाते आ रहे है. चुनाव की घोषणा व आचार संहिता लग जाने के कारण जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया था. इस बार के जनता दरबार में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन व विकलांग पेशन योजना का मामला छाया रहा. जनता दरबार में पहुंचे कई लोगों ने बताया कि वे लोग पेंशन के लिए आयोजित शिविरों में कुछ कारणों से अपना आवेदन जमा नहीं कर सकें हैं. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बनने के कारण आवेदन जमा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की फरियाद पर विधायक श्री महतो ने दूरभाष पर एसडीओ पवन कुमार मंडल व बीडीओ मनोज कुमार से बात कर आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया. विधायक ने ग्रामीणों को कहा कि यदि प्रखंड कार्यालय से मृत्यु प्रमाण-पत्र समय पर नहीं बन पाता है तो अपने पंचायत के मुखिया से मृत्यु प्रमाण-पत्र लेकर आवेदन जमा करें. यदि मुखिया मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं देते है तो वैसे लोगों के लिए वे खुद प्रमाण-पत्र देंगे. मौके पर राज कुमार पांडेय, बरकत अली, डेग नारायण महतो, कैलाश चौधरी, मुखिया कमलपति मंडल, हेमलाल महतो, एनुल अंसारी, कलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version