बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित

देवरी. गुरुवार को देवरी प्रखंड क्षेत्र में हुई वर्षा से देवरी प्रखंड के कई ग्रामीण सड़कें कीचड़मय हो गयी हैं. फलत: लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड के मंडरो-जरियोडीह पथ में बने गड्ढे में जल जमाव एवं गांवों में जगह-जगह डाली गयी मिट्टी में कई लोग फिसलते दिखे. इधर, मंडरो कोदंबरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

देवरी. गुरुवार को देवरी प्रखंड क्षेत्र में हुई वर्षा से देवरी प्रखंड के कई ग्रामीण सड़कें कीचड़मय हो गयी हैं. फलत: लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड के मंडरो-जरियोडीह पथ में बने गड्ढे में जल जमाव एवं गांवों में जगह-जगह डाली गयी मिट्टी में कई लोग फिसलते दिखे. इधर, मंडरो कोदंबरी पथ में भी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version