प्रवासी पक्षियों की जानकारी लेने खंडोली पहुंची टीम
चित्र परिचय: 15. पक्षियों की जानकारी लेने पहुंची टीम के सदस्यों के साथ रेंजर एसके रवि और समाजसेवी सुरेंद्र बर्मनबेंगाबाद. खंडोली डैम में विचरण करने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए गुरुवार को ऐडमिन वाटर बर्ड संेस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश अपनी टीम के साथ खंडोली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने […]
चित्र परिचय: 15. पक्षियों की जानकारी लेने पहुंची टीम के सदस्यों के साथ रेंजर एसके रवि और समाजसेवी सुरेंद्र बर्मनबेंगाबाद. खंडोली डैम में विचरण करने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए गुरुवार को ऐडमिन वाटर बर्ड संेस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश अपनी टीम के साथ खंडोली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डैम में रेडिसेल डेल, कोमन कुट, बार हेडेड गुंज, रेड हेडेड, गेडवाल, कोमान पोचार्ड, ओरिएंटल , टफटेड डक समेत कई प्रजाति के पक्षी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के 22 जलाशयों का भी निरीक्षण किया गया है. जांच रिपोर्ट प्रधान प्रतिपालक बीसी निगम के समक्ष फरवरी माह में सौंपी जायेगी. मौके पर रेंजर एसके रवि ने कहा कि प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा ठोस पहल की जायेगी. समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन ने कहा कि पक्षियों की रक्षा जरूरी है. इससे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा. मौके पर रामानंद सिंह, जितेंद्र सिंह, अंजनी अंबष्ट, अनुप कुमार, प्रभात ठाकुर, प्रदीप कुमार समेत कई लोग थे.