किसानों को मिली श्री विधि से खेती करने की जानकारी
इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में गुरुवार को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख भोला साव ने किया. मौके पर किसानों को श्री विधि से खेती करने की जानकारी दी गयी. साथ ही जैविक खाद के निर्माण व प्रयोग, दलहन विकास कार्यक्रम, मिट्टी की जांच व […]
इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में गुरुवार को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख भोला साव ने किया. मौके पर किसानों को श्री विधि से खेती करने की जानकारी दी गयी. साथ ही जैविक खाद के निर्माण व प्रयोग, दलहन विकास कार्यक्रम, मिट्टी की जांच व किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय रतकर, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरत मांझी, बीसीओ मनोज कुमार, अंजू सोनी, अजय पासवान समेत कई किसान मित्र व किसान उपस्थित थे.