नियुक्ति के लिए 639 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित
गिरिडीह. प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए जिला में 639 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. डीएसइ महमूद आलम ने छह फरवरी तक सभी अभ्यर्थियों को डीएसइ कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया है. योगदान नहीं देने की स्थिति में उनकी नियुक्ति स्वत: समाप्त समझी जायेगी. योगदान के लिए उन्हें कोई मार्ग व्यय व यात्रा भत्ता […]
गिरिडीह. प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए जिला में 639 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. डीएसइ महमूद आलम ने छह फरवरी तक सभी अभ्यर्थियों को डीएसइ कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया है. योगदान नहीं देने की स्थिति में उनकी नियुक्ति स्वत: समाप्त समझी जायेगी. योगदान के लिए उन्हें कोई मार्ग व्यय व यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.
डीएसइ ने बताया कि सभी 639 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र उनके घर के पते से डाक के माध्यम से भेज दिया गया है. कहा कि काउंसेलिंग के बाद 339 पारा शिक्षक व 248 गैर पारा शिक्षक की नियुक्ति अंतिम तौर पर कर ली गयी है. जबकि आवेदन में त्रुटि रहने के कारण 173 अभ्यर्थियों को फिलहाल नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. सभी विसंगतियों के निराकरण के बाद ऐसे लोगों के मामले पर विचारोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. दो वर्षों की परीक्ष्यमान अवधि : डीएसइ ने बताया कि अभ्यर्थियों को वेतनमान 9300-34800, ग्रेड पे 4200 एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अन्य भत्तों के साथ अस्थायी रूप से योगदान की तिथि से कई शर्तों के अधीन इन्हें नियुक्त किया गया है.
डीएसइ ने कहा कि उनकी नियुक्ति पूर्णत: औपबंधिक है और परीक्ष्यमान अवधि दो वर्षों की होगी. ऐसे शिक्षकों को अपने मुख्यालय या पदस्थापित विद्यालय के आठ किमी की परिधि के भीतर निवास करना अनिवार्य होगा और कार्मिक, प्रशासनिक तथा राजभाषा विभाग के प्रावधानों के आलोक में समय-समय पर संपत्ति का ब्यौरा देना भी अनिवार्य होगा. योगदान के समय मुख्य असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी द्वारा प्रदत्त चिकित्सा प्रमाण पत्र देने के बाद ही उनका योगदान स्वीकृत हो सकेगा.