पेंशनर्स एसो. की बैठक में पेंशन के पुनरीक्षण पर चर्चा

गिरिडीह. सरकारी पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को महासंघ भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता नरेंद्र नारायण सिंह ने की. प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि छह फरवरी को जिले में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. अदालत में बैंकों के वरीय पदाधिकारी को भी शामिल किया जाना चाहिए. बैठक में 01.01.2006 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:02 PM

गिरिडीह. सरकारी पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को महासंघ भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता नरेंद्र नारायण सिंह ने की. प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि छह फरवरी को जिले में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. अदालत में बैंकों के वरीय पदाधिकारी को भी शामिल किया जाना चाहिए. बैठक में 01.01.2006 से सेवानिवृत्तों को पेंशन पुनरीक्षण का लाभ देने, शिक्षकों को देय प्रोन्नति, 01.10.79 से गु्रप जीवन बीमा राशि पर साढ़े बारह प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने, सेवानिवृत्तों को समय पर पावना का भुगतान करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में अर्जुन सिंह महथा, किशुन महतो, रामेश्वर पांडेय, प्रभाकर प्रसाद कुशवाहा, मसीह दास मरांडी आदि ने सेवानिवृत्तों को देय लाभ से वंचित किये जाने पर असंतोष जताया. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, ब्रह्मनारायण भोक्ता, राधारमण पांडेय, कैलाश राय, मथुरा महतो, दीपक कुमार सिन्हा, वासुदेव राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version