आग लगने से हजारों की संपत्ति जली

जमुआ. चित्तरडीह पंचायत अंतर्गत कुम्हरगडि़या निवासी सहदेव प्रसाद वर्मा के खपरैलनुमा मकान में गुरुवार की देर रात आग लग गयी. अगलगी में एक बकरी समेत दस हजार रुपये नकद और 40 हजार की चल-अचल संपत्ति जल कर खाक हो गयी. गृहस्वामी सहदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम भोजन बनाने के लिए वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

जमुआ. चित्तरडीह पंचायत अंतर्गत कुम्हरगडि़या निवासी सहदेव प्रसाद वर्मा के खपरैलनुमा मकान में गुरुवार की देर रात आग लग गयी. अगलगी में एक बकरी समेत दस हजार रुपये नकद और 40 हजार की चल-अचल संपत्ति जल कर खाक हो गयी.

गृहस्वामी सहदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम भोजन बनाने के लिए वह दूसरे मकान में गया था. रात करीब आठ बजे देखा कि घर के एक कोने से आग निकल रही है.

जब तक पहुंचा तब तक बकरी समेत कई सामान जल गये थे. हो-हल्ला करने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर में रखा पांच क्विंटल धान, एक क्विंटल चावल, दो क्विंटल आलू, 50 किलो गेहूं, मक्का और दस हजार रुपये नकद भी जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना पाकर मुखिया उमा देवी व सदानंद राय भी पहुंचे और पीडि़त परिवार को 20 किलो चावल उपलब्ध कराया. इधर विधायक केदार हाजरा ने कहा कि पीडि़त परिवार को इंदिरा आवास का लाभ दिलाया जायेगा. साथ ही आपदा राहत कोष से राशि दिलाने के लिए डीसी से बातचीत भी की जायेगी. इधर जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने भी पीडि़त परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version