17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंद-बूंद पानी को तरसे शहर के 30 हजार लोग

पुराना पुल के पास सिरसिया में लीक पाइपलाइन की मरम्मत के लिए शहर के बड़े इलाके की जलापूर्ति रोक दी गयी है. नतीजा, गुरुवार को इन इलाकों की 30000 आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस गयी.

नगर निगम. सिरसिया के पास लीक पाइपलाइन की मरम्मत के लिए रोकी गयी है जलापूर्ति आज सप्लाई सुचारू होने की उम्मीद, जोर-शोर से चल रहा कार्य

खंडोली पुराना प्लांट से शहरी क्षेत्र को आता है पानीलीकेज से हर दिन बर्बाद हो रहा था लाखों लीटर पानी

दिन भर पानी के जुगाड़ में लगे रहे लोग

इन इलाकों में बाधित है जलापूर्ति

बाभनटोली टंकी से राजेंद्र नगर, बाभनटोली, बरवाडीह, कलाली संप से बुलाकी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संप से बोड़ो व मोहनपुर आदि क्षेत्र.

गिरिडीह. पुराना पुल के पास सिरसिया में लीक पाइपलाइन की मरम्मत के लिए शहर के बड़े इलाके की जलापूर्ति रोक दी गयी है. नतीजा, गुरुवार को इन इलाकों की 30000 आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस गयी. दरअसल, खंडोली पुराना प्लांट से शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन आयी है. इसमें लीकेज होने से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था. शहरी क्षेत्र को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था. नगर निगम प्रशासक विशाल दीप खलखो के निर्देश पर शहरी जलापूर्ति का कार्य देखने वाली एजेंसी साईं कंस्ट्रक्शन ने गुरुवार को लीक पाइप की मरम्मत शुरू की. इस वजह से जलापूर्ति बाधित है. पानी आपूर्ति ठप रहने के कारण सुबह से ही लोग इधर-उधर से पानी के जुगाड़ में लगे रहे. बड़ों के अलावा बच्चे तक जार व बाल्टी लेकर पानी ढोते देखे गये. पानी नहीं मिलने से महिलाओं को घर का कामकाज निबटाने में समस्या आयी. मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण गुरूवार को शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही.

बक्सीडीह रोड में भी ठप रही जलापूर्ति

पुराना खंडोली पाइपलाइन की मरम्मत की वजह से शहरी क्षेत्र की बाभनटोली पानी टंकी, कलाली संप और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संप से जलापूर्ति बाधित रही. बताया जाता है कि बाभनटोली टंकी से राजेंद्र नगर, बाभनटोली, बरवाडीह, कलाली संप से बुलाकी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संप से बोड़ो व मोहनपुर आदि इलाकों में जलापूर्ति होती है. गुरुवार को बक्सीडीह रोड इलाके में भी जलापूर्ति बाधित रही.

पाइपलाइन के ज्वाइंट में है दिक्कत

मरम्मत कार्य की निगरानी नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिरसिया के पास जलापूर्ति पाइप के ज्वाइंट में लीकेज होने की वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था. लिहाजा लीकेज दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. लीक ठीक कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम तक पाइप दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. अगर शाम तक पाइप मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाता है, तो खंडोली प्लांट से रात में मोटर चालू कर टंकी में पानी भरने का प्रयास होगा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो शुक्रवार को संबंधित इलाकों में पानी सप्लाई शुरू करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें