रोटरी आइ हॉस्पिटल में लगा शिविर

29 बच्चों का ऑपरेशन गिरिडीह. रोटरी आई हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 29 बच्चों का ऑपरेशन किया गया. इन बच्चों में कटे-फटे ओंठ, हाइड्रोसिल, हॉर्निया व विकृत अंडकोष का ऑपरेशन कर ठीक किया गया. कोलकाता से आये डा. सुगांतो बनर्जी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय मेडिकल टीम ने बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:03 PM

29 बच्चों का ऑपरेशन गिरिडीह. रोटरी आई हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 29 बच्चों का ऑपरेशन किया गया. इन बच्चों में कटे-फटे ओंठ, हाइड्रोसिल, हॉर्निया व विकृत अंडकोष का ऑपरेशन कर ठीक किया गया. कोलकाता से आये डा. सुगांतो बनर्जी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय मेडिकल टीम ने बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. टीम में डा. आशीष सरकार, डा. गुनूथार जाना, डा. देवाशीष कुंडू, डा. सरबनी पात्रा, डा. इप्सिता रहमान, डा. कुंतल भौमिक समेत पोबीर सुर, आनंद सुर, भास्कर गुप्ता, सुजय मंडल शामिल थे. शिविर को सफल बनाने में रोटेरी अध्यक्ष शिव प्रसाद बगेडि़या, संयोजक सुभाष घोष, राजेश जालान, राजेंद्र बगेडि़या, प्रमोद अग्रवाल, पीयूष मुसद्दी, शंभु जैन, विजय सिंह, प्रदीप डालमिया, विकास बगेडि़या, डा. विनय गुप्ता, डा. मो आजाद, डा. आरआर केडिया, नरेंद्र सिंह, पीके दत्ता, गीता अग्रवाल, नवीन सेठी, देवेंद्र सिंह, रोहित जैन, दिलीप जैन, अजय जैन, लक्खी प्रसाद गौरी सरिया, टारजन जैन, मनमीत सिंह, संतोष अग्रवाल, सारंग केडिया आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version