सड़क हादसों में तीन घायल
बेंगाबाद. अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग की है. बताया जाता है कि सोनबाद के पास बाइक सवार असंतुलित हो गया जिस कारण सोनू दास व रमेश तुरी घायल हो गये. दोनों बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से बेंगाबाद जा रहे थे. […]
बेंगाबाद. अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग की है. बताया जाता है कि सोनबाद के पास बाइक सवार असंतुलित हो गया जिस कारण सोनू दास व रमेश तुरी घायल हो गये. दोनों बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से बेंगाबाद जा रहे थे. दूसरी घटना बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ पुल के पास की है. इस घटना में सरोज राणा घायल हो गया. वह साइकिल से छोटकी खरगडीहा से बेंगाबाद आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक टाटा सुमो वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गया. तीनों का इलाज बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.