कांग्रेस जिलाध्यक्ष को धमकी

गिरिडीह : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह राकोमस के सचिव एनपी सिंह बुल्लू ने सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में श्री बुल्लू ने मुफस्सिल थाना में सुरक्षा पदाधिकारी के खिलाफ एक आवेदन भी दिया है. थाना में दिये आवेदन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 3:01 AM

गिरिडीह : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह राकोमस के सचिव एनपी सिंह बुल्लू ने सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में श्री बुल्लू ने मुफस्सिल थाना में सुरक्षा पदाधिकारी के खिलाफ एक आवेदन भी दिया है.

थाना में दिये आवेदन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि 30 जुलाई की शाम को बनियाडीह स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में बीएंडके के महाप्रबंधक अनुराग कुमार के साथ यूनियन के नेताओं की बैठक चल रही थी. मीटिंग में कोलियरी के स्टॉक से कोयला चोरी और अतिक्रमण पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह इन अवैध कार्य को रोक पाने में विफल है तथा इनका यहां पदस्थापित रहना उचित नहीं है.

बैठक के बाद सभी घर चले गये. इसके बाद रात में राजेंद्र सिंह ने उन्हें फोन पर तरहतरह की धमकी दी. सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि महाप्रबंधक से शिकायत करना ठीक नहीं है. मेरा स्थानांतरण करायेंगे? आपको पता नहीं इलाके के सारे अपराधी मेरे साथ है.

जीना दूभर कर देंगे. जिलाध्यक्ष ने आवेदन के माध्यम से सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही साथ सुरक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version