कांटा खराब रहने से वजन कार्य में परेशानी
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत विक्रय विभाग का कांटा खराब रहने के कारण ट्रकों का वजन नहीं हो पा रहा है. इससे ट्रक ऑनरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कांटा में पिछले एक सप्ताह से तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण खाली व कोयला लोड ट्रकों का वजन नहीं हो रहा है. […]
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत विक्रय विभाग का कांटा खराब रहने के कारण ट्रकों का वजन नहीं हो पा रहा है. इससे ट्रक ऑनरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कांटा में पिछले एक सप्ताह से तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण खाली व कोयला लोड ट्रकों का वजन नहीं हो रहा है. इसके लिए ट्रकों को कबरीबाद भेजा जा रहा है. ट्रक मालिकों ने सीसीएल प्रबंधन से जल्द से जल्द कांटा को दुरुस्त कराने की मांग की है.