शिक्षकों ने उठाया पिकनिक का आनंद
सरिया. मवि सरिया बालक संकुल के शिक्षकों ने रविवार को शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन पावापुर डैम के पास किया़ इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने वनभोज का आनंद उठाया़ साथ ही विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कई निर्णय लिये़ मौके पर सीआरपी भरत कुमार, जागेश्वर मंडल, छत्रु राम महतो, शिव शंकर […]
सरिया. मवि सरिया बालक संकुल के शिक्षकों ने रविवार को शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन पावापुर डैम के पास किया़ इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने वनभोज का आनंद उठाया़ साथ ही विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कई निर्णय लिये़ मौके पर सीआरपी भरत कुमार, जागेश्वर मंडल, छत्रु राम महतो, शिव शंकर रूपांशुु, संजय कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, उमेश मंडल, भागीरथ प्रसाद, सुनीता घोष, किरण वर्मा, अरुण कुमार कांत आदि उपस्थित थे़