किसानों की मेहनत से लहलहायी फसल
चित्र परिचय : 10 – खेतों में लहलहाती फसल बेंगाबाद. बेंगाबाद के किसानों ने बगैर सरकारी सुविधा के खेतों में हरियाली लाकर प्रशासन को आइना दिखाने का काम किया है. सरकारी सुविधा से वंचित किसानों ने अपने-अपने खेतों में गेहूं, चना, सरसो, मटर आदि फसलों को उगा कर यह साबित कर दिया है कि परिश्रम […]
चित्र परिचय : 10 – खेतों में लहलहाती फसल बेंगाबाद. बेंगाबाद के किसानों ने बगैर सरकारी सुविधा के खेतों में हरियाली लाकर प्रशासन को आइना दिखाने का काम किया है. सरकारी सुविधा से वंचित किसानों ने अपने-अपने खेतों में गेहूं, चना, सरसो, मटर आदि फसलों को उगा कर यह साबित कर दिया है कि परिश्रम से कुछ भी संभव है. किसानों ने खुले बाजार से बीज खरीद कर यह कारनामा कर दिखाया है. स्थानीय किसान गुलाब राणा, अवध सिंह, किशोरी रवानी, संजय सिंह, विजय तिवारी, जानकी कश्यप आदि ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा समय पर बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कई बार ब्लॉक का चक्कर लगाने के बाद भी बीज नहीं मिला. अंतत: बाजार से ऊंचे दाम पर बीजों की खरीदारी कर खेती शुरू की. जबकि कृषि विभाग के प्रभारी बीटीएम रमेश कुमार ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड में बीज अब पैक्स के माध्यम से वितरण होती है. समय-समय पर किसानों को बीज व खाद्य भी दिया जाता है.