दहशत फैलाने की कोशिश बरदाश्त नहीं : सुरेंद्र
राजधनवार. भाजपा नेता सुरेंद्र राय ने कहा कि गावां के पसनौर में एमसीसी की धमक दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि उस क्षेत्र में पहले भी जब भाकपा माले सक्रिय थी तो ऐसा ही भयपूर्ण माहौल बन गया था. भाजपा ने उन्हें खदेड़ कर शांति स्थापित की थी. अब माले के जीतते ही दोबारा एमसीसी की धमक […]
राजधनवार. भाजपा नेता सुरेंद्र राय ने कहा कि गावां के पसनौर में एमसीसी की धमक दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि उस क्षेत्र में पहले भी जब भाकपा माले सक्रिय थी तो ऐसा ही भयपूर्ण माहौल बन गया था. भाजपा ने उन्हें खदेड़ कर शांति स्थापित की थी. अब माले के जीतते ही दोबारा एमसीसी की धमक और विधायक को धमकी की बात फैला कर माहौल को भयभीत करने की कोशिश हो रही है जो निंदनीय है. कहा कि भाजपा ऐसी कोशिशों को बरदाश्त नहीं करेगी. मौके पर वसंत भोक्ता, सुनील अग्रवाल, अभिमन्यु शर्मा, महेश राय आदि मौजूद थे.