वन विभाग के छापे में सात ट्रैक्टर लकड़ी बरामद
पीरटांड़ : वन विभाग की डीएफओ स्मिता पंकज के नेतृत्व में रविवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगल में छापेमारी की. इस छापेमारी में भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गयी. डीएफओ ने बताया कि पीरटांड़ के नावाडीह जंगल में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की सूचना वन विभाग को मिली थी. इसी सूचना के […]
पीरटांड़ : वन विभाग की डीएफओ स्मिता पंकज के नेतृत्व में रविवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगल में छापेमारी की. इस छापेमारी में भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गयी. डीएफओ ने बताया कि पीरटांड़ के नावाडीह जंगल में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की सूचना वन विभाग को मिली थी.
इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की एक टीम ने आज छापेमारी की. वन विभाग की टीम को देखते ही लकड़ी तस्कर फरार हो गये. उक्त इलाके में तीन किमी की परिधि में सैकड़ों पेड़ों को लकड़ी तस्करों ने काटकर गिराया हुआ था. वन विभाग की टीम ने नावाडीह जंगल से सात ट्रैक्टर कटा हुई लकड़ी जब्त कर अपने साथ ले आयी.
इस मौके पर डीएफओ स्मिता पंकज ने कहा कि जंगल काटने वालों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन पांडेय ने डीएफओ को बताया कि स्थानीय फोरेस्टर को जंगल कटने की सूचना कई बार दी गयी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर फोरेस्टर गौरी शंकर सिंह, संजय कुमार, बालेश्वर राय, जेपी सिंह, दिलीप कुमार सहित कई वनरक्षी मौजूद थे.