एमडीएम खाने से 57 बच्चे बीमार
झाझा : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के छापा पंचायत के उत्क्र मित मध्य विद्यालय कलजुगहा में एमडीएम खाने से लगभग 57 बच्च बीमार है. जिसे आनन–फानन में ग्रामीणों के सहयोग से झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा हैं. इस संदर्भ में उक्त विद्यालय के प्रभारी शिवेश कुमार ने बताया […]
झाझा : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के छापा पंचायत के उत्क्र मित मध्य विद्यालय कलजुगहा में एमडीएम खाने से लगभग 57 बच्च बीमार है. जिसे आनन–फानन में ग्रामीणों के सहयोग से झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा हैं.
इस संदर्भ में उक्त विद्यालय के प्रभारी शिवेश कुमार ने बताया कि लगभग 11:30 बजे स्वयं सेवी संस्था के द्वारा एमडीएम पहुंचाया गया. हमलोगों ने खाना ढक कर रख दिया.
हम सभी शिक्षक थोड़ा–थोड़ा खाना खायें, हमलोगों को कुछ नहीं हुआ.
उक्त विद्यालय की रसोइया गिरीजा देवी ने बतायी कि मैंने भी एमडीएम का भोजन खाया. एक घंटे तक जब मुङो कुछ नहीं हुआ तब बच्चों को खाना परोसा गया. खाना खाने के तुरंत बाद छात्र–छात्राओं को कुछ नहीं हुआ.
लगभग दो घंटे के बाद कई छात्र–छात्राओं ने पेट में दर्द, सिर में दर्द व उल्टी की शिकायत करने लगा और देखते ही देखते लगभग दो दर्जन बच्चें उल्टी करने लगे. इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गयी एवं आनन–फानन में सभी बच्चों को निजी वाहन से झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया जाने लगा.
अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों ने त्वरित कार्रवाई क रते हुए इलाज शुरू कर दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि सभी छात्र–छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर है. अंतिम समाचार मिलने तक 57 बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था.