मासिक गुरु गोष्ठी का किया बहिष्कार

10 तक लंबित मानदेय भुगतान की मोहलत राजधनवार. मानदेय भुगतान नहीं होने से क्षुब्ध धनवार प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी का बहिष्कार किया. संघ अध्यक्ष सुखदेव राय के नेतृत्व में दर्जनों पारा शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष प्रदर्शन किया व नारा लगा 10 फरवरी तक छह माह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

10 तक लंबित मानदेय भुगतान की मोहलत राजधनवार. मानदेय भुगतान नहीं होने से क्षुब्ध धनवार प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी का बहिष्कार किया. संघ अध्यक्ष सुखदेव राय के नेतृत्व में दर्जनों पारा शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष प्रदर्शन किया व नारा लगा 10 फरवरी तक छह माह के लंबित मानदेय भुगतान की मांग करते हुए आगे कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी. नवंबर से अब तक बकाया : संघ अध्यक्ष ने बताया कि मार्च 2013 में मानदेय के 37 लाख रुपये जिला से वापस करा लिया गया और पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया. उस वर्ष सितंबर व अक्तूबर का भी मानदेय भुगतान नहीं किया गया, जबकि 2014 के नवंबर से अब तक का मानदेय भुगतान भी लंबित है. ऐसे में पारा शिक्षकों के परिवार के समक्ष भुखमरी, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और बीमार पड़ने पर इलाज न करा पाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोगों ने 10 फरवरी तक लंबित मानदेय का भुगतान करने की मांग करते हुए, नहीं होने पर कार्य बहिष्कार आंदोलन करने की चेतावनी दी. कार्यक्रम में मनोहर सिन्हा, रामलखन रविदास, आनंद राय, जगदीश सोरेन, जयदेव महतो, सुनील राय, पवन राय, जहुर अली, सुनील कुंवर, गिरधारी सिंह यादव, चंद्रिका दास, प्रीति वर्णवाल, श्वेता कुमारी, कंचन देवी, सीता कुमारी आदि दर्जनों पारा शिक्षकों ने भाग लिया. कोट:::पारा शिक्षकों की मांग जायज है. राशि के अभाव में मानदेय भुगतान लंबित है. जिला को उनकी समस्या, मांग और अल्टीमेटम से अवगत कराया जायेगा. -हरि प्रसाद ठाकुर, बीइइओ, धनवार.