बिशनपुर पंचायत के ग्रामीणों का धरना शुरू
चित्र परिचय : 4 – समाहरणालय प्रांगण में धरना देते ग्रामीण गिरिडीह. पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के गोंदलीटांड़ व भलुवापहाड़ी के ग्रामीणों ने बुधवार से समाहरणालय प्रांगण में धरना शुरू किया. धरना के दौरान दशरथ कोल, जागो कोल, उगन कोल, अजनसिया देवी व बुधन कोल ने डीसी व एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा […]
चित्र परिचय : 4 – समाहरणालय प्रांगण में धरना देते ग्रामीण गिरिडीह. पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के गोंदलीटांड़ व भलुवापहाड़ी के ग्रामीणों ने बुधवार से समाहरणालय प्रांगण में धरना शुरू किया. धरना के दौरान दशरथ कोल, जागो कोल, उगन कोल, अजनसिया देवी व बुधन कोल ने डीसी व एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उनकी रैयती जमीन पर तालाब बनाया जा रहा है और यह काम भलुवापहाड़ी के जानकी रविदास तथा पथलजोर के सुंदर किस्कू कर रहे हैं. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा यहां जेसीबी लगाकर तालाब निर्माण कराया जा रहा है. मना करने पर वे लोग बात नहीं सुनते. उन्होंने डीसी व एसडीओ से तत्काल तालाब निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है.