दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए विधायक

गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के कार्यालय में दावत–ए–इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में यहां गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, नप अध्यक्ष दिनेश यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता ,बुद्धिजीवी व मुसलिम समाज के लोग मौजूद थे. दावत–ए–इफ्तार के बाद नमाज भी पढ़ी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 4:08 AM

गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के कार्यालय में दावतइफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में यहां गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, नप अध्यक्ष दिनेश यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता ,बुद्धिजीवी मुसलिम समाज के लोग मौजूद थे.

दावतइफ्तार के बाद नमाज भी पढ़ी गयी. मौके पर विधायक डॉ अहमद ने कहा कि दावतइफ्तार काआयोजन आपसी एकता भाईचारगी का प्रतीक है. मौके पर डीएसपी आरिफ इकराम, झाविमो जिलाध्यक्ष प्रो. प्रवीण चौधरी, नुनूलाल मरांडी, नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, नरेंद्र सिन्हा, साबिर हुसैन लाडला, गुड्डू यादव, धनंजय सिंह,नवीन सिन्हा,राजेश जायसवाल, प्रमोद सिंह, रवींद्र सिंह, मो. फरीद, सब्बन खान, अरुण जालान, इमरान आलम आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम को आयोजित करने में चुन्नूकांत, अभिषेक सहाय, मो चांद, मो नौशाद, मो गोल्डेन आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

दूसरी ओर, भाजपा नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन ने अपने कार्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें कई लोगों ने शिरकत की. इस दौरान श्री बर्मन ने कहा कि रमजान एक पाक महीना है. उन्होंने कहा कि सबों को भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version