जमुआ : दो विवाहिताओं ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला
जमुआ : जमुआ थानांतर्गत दो विभिन्न गांवों की दो विवाहिताओं ने अपने पड़ोसी पर मारपीट, छिनतई व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बाराटांड़ निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी व बाराटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक प्रभु नारायण महतो व उसके पिता तुलसी महतो पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कहा कि बीती […]
जमुआ : जमुआ थानांतर्गत दो विभिन्न गांवों की दो विवाहिताओं ने अपने पड़ोसी पर मारपीट, छिनतई व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बाराटांड़ निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी व बाराटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक प्रभु नारायण महतो व उसके पिता तुलसी महतो पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
कहा कि बीती शाम शौच करने घर से बाहर जाने के क्रम में प्रभु नारायण के घर के दरवाजे पर पहुंची तो बाप–बेटे ने उसका हाथ खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. किसी तरह वह घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
पूछताछ करने पर जब वह पुन: उसके घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गयी और तुलसी महतो ने उसके गले की चांदी का चेन छीन लिया. घटना के बाद जमुआ थाना में कांड संख्या 330/13 भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक अन्य घटना में चरघरा गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसी महेश वर्णवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
उसने जमुआ थाना में कांड संख्या 332/13 भादवि की धारा 376 व हरिजन अत्याचार अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कराया है. कहा कि वह एक गरीब हरिजन परिवार की महिला है और महेश वर्णवाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. हो–हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.