नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से कई अभ्यर्थी परेशान

गिरिडीह. जिला में चल रहे प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में गैर पारा डीपीइ शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जबकि डीएसइ कार्यालय में योगदान देने की तिथि छह फरवरी तक ही निर्धारित की गयी है. इससे गैर पारा डीपीइ अभ्यर्थी परेशान हैं और कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

गिरिडीह. जिला में चल रहे प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में गैर पारा डीपीइ शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जबकि डीएसइ कार्यालय में योगदान देने की तिथि छह फरवरी तक ही निर्धारित की गयी है. इससे गैर पारा डीपीइ अभ्यर्थी परेशान हैं और कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं. इस संबंध में राजेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद राय, प्रणय कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, जयप्रकाश चौधरी, महेंद्र मंडल आदि ने कहा कि दूसरे जिले में नियुक्त ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है और वे लोग योगदान भी कर लिये हैं. इस संबंध में डीएसइ ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा गया है. मोबाइल व ई-मेल सुविधा होने के बावजूद भी मार्गदर्शन में हो रहे विलंब से ऐसे अभ्यर्थी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को इसी मुद्दे को लेकर झंडा मैदान में एक बैठक बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version