ऑडिट नहीं कराने वाले 13 एचएम पर गिरेगी गाज–
गिरिडीह. एसएमडीसी मद में दी गयी योगा की राशि का ऑडिट नहीं कराने वाले 13 प्रधानाध्यापकों पर विभागीय गाज गिरेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों को 11 फरवरी तक ऑडिट कराने की अंतिम मोहलत दी है. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक ऑडिट नहीं कराने पर इस वित्तीय वर्ष में […]
गिरिडीह. एसएमडीसी मद में दी गयी योगा की राशि का ऑडिट नहीं कराने वाले 13 प्रधानाध्यापकों पर विभागीय गाज गिरेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों को 11 फरवरी तक ऑडिट कराने की अंतिम मोहलत दी है. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक ऑडिट नहीं कराने पर इस वित्तीय वर्ष में आवंटन नहीं दिया जायेगा. डीइओ तिसरी प्रखंड के थानसिंहडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बिरनी प्रखंड के बाघानल उउवि, देवरी प्रखंड के खरियोडीह उउवि, डुमरी प्रखंड के गलागी उउवि, पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर व सोबरनपुर उउवि, बेंगाबाद प्रखंड के सलैया उउवि, बिरनी प्रखंड के कपिलो उउवि, बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली उउवि, सरिया प्रखंड के बागोडीह व गेनरो उउवि तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरिडीह, गावां व देवरी तथा गांडेय इंटर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा ऑडिट नहीं कराने के मामले पर चिंता जतायी है. कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों को निर्धारित तिथि तक एसएमडीसी में दी गयी राशि का ऑडिट कराने का सख्ती से निर्देश दिया गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा.