गरीबों के हित में कार्य कर रही है सरकार : जायसवाल
चित्र परिचय : 24. धोती-साड़ी वितरण करते जिप सदस्य इसरी बाजार. डुमरी दक्षिणी के जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने गुरुवार को डुमरचुटियो व खांखीकला के लाभुकों के बीच सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि यह योजना पिछले […]
चित्र परिचय : 24. धोती-साड़ी वितरण करते जिप सदस्य इसरी बाजार. डुमरी दक्षिणी के जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने गुरुवार को डुमरचुटियो व खांखीकला के लाभुकों के बीच सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि यह योजना पिछले सरकार में इच्छा शक्ति के अभाव में धरातल पर नहीं उतर सकी थी. रधुवर दास की सरकार ने गरीबों के हितों को ध्यान में रख कर बीपीएल व अतिरिक्त बीपीएल परिवार के लिए वर्ष में दो बार दस-दस रुपये में धोती, साड़ी व लुंगी वितरण की योजना को फिर से शुरू की है. उन्होंने कहा कि डीलर दो दिनों के अंदर सभी लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण करें. मौके पर डुमरचुटियो की मुखिया शाहजहां खातून, पंसस सायरा खातून, अबु बक्श, शौकत, धनेश्वर यादव, सलामत अंसारी, तुलसी नारायण सिंह, सीताराम यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.
