डीसी ने की खाद्यान्न के उठाव व वितरण की समीक्षा

गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय में आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने बीपीएल व अंत्योदय योजना के तहत दिये जा रहे खाद्यान्न के उठाव व वितरण की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को नमक व केरोसिन का वितरण भी समय पर लाभुकों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय में आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने बीपीएल व अंत्योदय योजना के तहत दिये जा रहे खाद्यान्न के उठाव व वितरण की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को नमक व केरोसिन का वितरण भी समय पर लाभुकों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने धोती, साड़ी व लुंगी के वितरण की भी समीक्षा की. साथ ही इसके वितरण करने का निर्देश बीडीओ व एमओ को दिया. डीसी ने कहा कि इस माह के अंत तक प्रखंड, पंचायत व पीडीएस स्तर पर निगरानी समिति का गठन करें और इसका प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करें. उन्होंने राशन कार्ड के अंकीकरण कराने का निर्देश भी संबंधित बीडीओ को दिया और कहा कि दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से डाटा सत्यापन का कार्य पूरा कराया जाये. मौके पर डीडीसी दिनेश प्रसाद, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ जुल्फिकार अली, डीएसओ रामचंद्र पासवान, डीपीआरओ मो इश्तियाक अहमद समेत संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, एमओ व एजीएम भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version