बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज–

देवरी. देवरी थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में फेरीदार की मौत के मामले में जेएच 11 एम/5188 नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. बाइक सवार मुन्ना खान के विरुद्ध कांड संख्या 21/15 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को मंडरो-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:03 PM

देवरी. देवरी थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में फेरीदार की मौत के मामले में जेएच 11 एम/5188 नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. बाइक सवार मुन्ना खान के विरुद्ध कांड संख्या 21/15 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को मंडरो-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार अमानत साईं की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version