85 नव नियुक्त शिक्षकों ने दिया योगदान–
गिरिडीह. डीएसइ कार्यालय में गुरुवार को नव नियुक्त 85 शिक्षकों ने अपना योगदान दे दिया है. इस प्रकार डीएसइ कार्यालय में योगदान देने वाले शिक्षकों की संख्या कुल 310 हो गयी है. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया है. डीएसइ ने कहा कि क्रम संख्या […]
गिरिडीह. डीएसइ कार्यालय में गुरुवार को नव नियुक्त 85 शिक्षकों ने अपना योगदान दे दिया है. इस प्रकार डीएसइ कार्यालय में योगदान देने वाले शिक्षकों की संख्या कुल 310 हो गयी है. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया है. डीएसइ ने कहा कि क्रम संख्या एक से लेकर 162 तक के शिक्षक जहां बीआरसी गिरिडीह में प्रति दिन अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे, वहीं क्रम संख्या 163 से 310 के शिक्षक क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गिरिडीह में उपस्थिति बनायेंगे. डीएसइ ने इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर सिंह व बीइइओ सह प्रखंड कार्यक्रम केंद्र समन्वयक अबुल बफा को आवश्यक निर्देश दिया है. बॉक्स- डीइओ ने किया निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने गुरुवार को डीएसइ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और नवनियुक्त शिक्षकों के बढ़ती भीड़ के मद्देनजर कार्यालय कर्मियों को लाइन लगा कर योगदान दिलाने का निर्देश दिया.