विकलांगों के बीच उपकरण बांटेंगा तरुण मित्र परिषद–

मधुबन. दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा श्री दिगंबर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मधुबन में 23वां विराट विकलांग कैंप का आयोजन 10 फरवरी को किया जायेगा. परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन कागजी, दिल्ली की स्मृति में श्रीमती मृदुला जैन व अशोक जैन के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:03 PM

मधुबन. दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा श्री दिगंबर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मधुबन में 23वां विराट विकलांग कैंप का आयोजन 10 फरवरी को किया जायेगा. परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन कागजी, दिल्ली की स्मृति में श्रीमती मृदुला जैन व अशोक जैन के सहयोग से 18 जनवरी को आयोजित शिविर में जिन विकलांगों का चयन कर नाप लिया गया था, उन सभी का सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बन कर तैयार हो चुका है. 10 फरवरी के कैंप में विकलांगों को कृत्रिम पैर, हाथ व पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, स्टिक आदि का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा व जैन समाज गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष सरावगी उपस्थित रहेंगे.