पीरटांड़ : पशु स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल–
चित्र परिचय: 31. कार्यालय में सोया कर्मीपीरटांड़. पीरटांड़ में पशु स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत यह तसवीर बयां करने के लिए काफी है. पीरटांड़ पशु चिकित्सालय में सोया यह व्यक्ति सरकारी कंपाउंडर है. गुरुवार को जब उक्त कार्यालय में लोग पहुंचे तो देखा की चिकित्सक नदारद हैं और निर्मल कुमार नामक कर्मी बेड पर सोया हुआ […]
चित्र परिचय: 31. कार्यालय में सोया कर्मीपीरटांड़. पीरटांड़ में पशु स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत यह तसवीर बयां करने के लिए काफी है. पीरटांड़ पशु चिकित्सालय में सोया यह व्यक्ति सरकारी कंपाउंडर है. गुरुवार को जब उक्त कार्यालय में लोग पहुंचे तो देखा की चिकित्सक नदारद हैं और निर्मल कुमार नामक कर्मी बेड पर सोया हुआ है. स्थानीय लोगों इसकी सूचना पत्रकारों को दी. पत्रकार पहुंचे और कर्मी की तसवीर कैमरे में कैद कर ली. इस संदर्भ में कर्मी निर्मल कुमार से बात की गयी तो उसने बताया की यहां पर पशु चिकित्सक आते नहीं हैं. जब चिकित्सक ही नहीं आते हैं तो वे क्या कर सकते हैं.