आजसू की बैठक में प्रभारियों का चयन

सरिया. आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक सरिया स्थित वन विश्रामागार में शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी लखन मेहता व संचालन रोहित मंडल ने किया़ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह सचिव अनूप कुमार पांडेय व पर्यवेक्षक के रूप में नंद किशोर महतो उपस्थित थे़ इस दौरान सरिया प्रखंड के सभी पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:03 PM

सरिया. आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक सरिया स्थित वन विश्रामागार में शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी लखन मेहता व संचालन रोहित मंडल ने किया़ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह सचिव अनूप कुमार पांडेय व पर्यवेक्षक के रूप में नंद किशोर महतो उपस्थित थे़ इस दौरान सरिया प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए प्रभारियों व पर्यवेक्षकों का चयन किया गया़ संजय राणा को मंदरामो पूर्वी, राजेश कुमार महतो को मंदरामो पश्चिमी , दशरथ रविदास को बागोडीह , उमेश पासवान को नावाडीह, गोविंद वर्मा को सबलपुर, पीयूष गुप्ता को सरिया पश्चिमी, रोशन कुमार को सरिया पूर्वी , मनान अंसारी को बरवाडीह, बंशी यादव को घुठिया पेसरा का प्रभारी बनाया गया़ साथ ही 20 फरवरी को पंचायत कमेटी तथा ग्राम समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर दीपक यादव, अनिल पांडेय, ईश्वर पांडेय, राजेश कुमार महतो, सुनील मंडल, राजेश दास, जय मंडल, छोटा मंडल, विकास वर्मा आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version