कैश ऑन डिलीवरी का लाखों रुपया ले कुरियरकर्मी चंपत

फर्स्ट फ्लाइट कुरियर के पदाधिकारी ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीजमुई जिला के डुमरकोल का रहने वाला है कुरियरकर्मी दयानंद कर्मी ने कंपनी को लगायी 8,26,366 रुपये की चपतगिरिडीह. कैश ऑन डिलीवरी का लाखों रुपया लेकर एक कुरियरकर्मी चंपत हो गया है. काम छोड़ कर भागे कर्मी ने कंपनी को 8,26,366 रुपये की चपत लगायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:03 PM

फर्स्ट फ्लाइट कुरियर के पदाधिकारी ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीजमुई जिला के डुमरकोल का रहने वाला है कुरियरकर्मी दयानंद कर्मी ने कंपनी को लगायी 8,26,366 रुपये की चपतगिरिडीह. कैश ऑन डिलीवरी का लाखों रुपया लेकर एक कुरियरकर्मी चंपत हो गया है. काम छोड़ कर भागे कर्मी ने कंपनी को 8,26,366 रुपये की चपत लगायी है. इस बाबत फर्स्ट फ्लाइट कुरियर कंपनी के वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कुरियर कंपनी के वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी जमशेदपुर के साकची निवासी मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि कुरियर कंपनी का एक ब्रांच गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड में संचालित है. इस ब्रांच में जमुई जिला के डुमरकोल निवासी दयानंद कुमार काम करता था. रोकड़ बही की जांच में पकड़ायी गड़बड़ीरोकड़ बही की जांच की गयी तो पता चला कि दयानंद ने अपै्रल 2014 से दिसंबर 2014 तक कैश ऑन डिलीवरी का पैसा कंपनी को जमा नहीं किया है. वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ने कहा कि दयानंद ने ग्राहकों से रकम ले तो ले ली है लेकिन कंपनी के खाते में जमा नहीं किया है. दयानंद 8,26,366 रुपये की हेर-फेर कर फरार है और उसका मोबाइल भी बंद है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी : थाना प्रभारीइधर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 45/15, 406 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर अनुसंधानकर्ता को जांच कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version