15 दिनों में बकाया वसूलें : डीसी
गिरिडीह : शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पेंशन अदालत अधिकतर मामले शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षकों के बकाया पेंशन से संबंधित थे. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों के पास स्कूल भवन निर्माण की रायल्टी का बकाया लंबित है. डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने 15 दिनों के अंदर बकाया […]
गिरिडीह : शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पेंशन अदालत अधिकतर मामले शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षकों के बकाया पेंशन से संबंधित थे. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों के पास स्कूल भवन निर्माण की रायल्टी का बकाया लंबित है. डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने 15 दिनों के अंदर बकाया वसूली करने का निर्देश दिया.
ये थे सहभागी : पेंशन अदालत में प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, जिला कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी मो जुनैद अहमद, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री रघुनंदन विश्वकर्मा मौजूद थे.