गिरिडीह. कर्मचारी शिक्षक समिति की बैठक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता बासुदेव पांडेय ने की. समिति के सचिव धर्मप्रकाश ने समन्वय समिति के गठन से लेकर अभी तक हुए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के मुरारी प्रसाद, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के विंध्यनाथ, पोस्टल कर्मचारी संघ के राजेंद्र प्रसाद वर्मा, शिक्षक संघ के मैनेजर सिंह, महासंघ के जयनंदन बैठा, मुक्तेश्वर प्रसाद व बोनीफास बास्के, चिकित्सा संघ के उपेंद्र शर्मा, अशोक आजाद, आयुष कर्मचारी संघ के भूतनाथ मंडल, सदर अस्पताल के राजेश हरि, कामकाजी महिला समिति की आभा कुमारी सिन्हा, पशुपालन कर्मचारी संघ के शंकर पांडेय व वन अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जयप्रकाश पांडेय आदि ने अपने विचार रखे. अध्यक्ष बासुदेव पांडेय ने बताया कि पेंशनर समेत विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नौ फरवरी को डीसी से मिलेगा और लंबित प्रोन्नति, सेवा संपुष्टि, स्थानांतरण, प्रतिनियोजन समेत 33 सूत्री मांगों पर डीसी से वार्ता करेगा. श्री पांडेय ने बताया कि महासंघ के जिला मंत्री जयनंदन बैठा का स्थानांतरण महासंघ की पहल पर स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए समिति ने डीसी को साधुवाद भी दिया. धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र शर्मा ने किया.
कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक
गिरिडीह. कर्मचारी शिक्षक समिति की बैठक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता बासुदेव पांडेय ने की. समिति के सचिव धर्मप्रकाश ने समन्वय समिति के गठन से लेकर अभी तक हुए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के मुरारी प्रसाद, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के विंध्यनाथ, पोस्टल कर्मचारी संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement