जेसीबी जब्त, मामला दर्ज
चित्र परिचय : 13 – जब्त जेसीबी गावां. रेंजर सुदामा राम द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर गावां थाना पुलिस ने महरखो जंगल से ढिबरा के अवैध उत्खनन में लगे एक जेसीबी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि […]
चित्र परिचय : 13 – जब्त जेसीबी गावां. रेंजर सुदामा राम द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर गावां थाना पुलिस ने महरखो जंगल से ढिबरा के अवैध उत्खनन में लगे एक जेसीबी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि महरखो जंगल में ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सूचना पर उन्होंने सअनि प्रशांत कुमार, वनपाल बीके सिंह को साथ लेकर शनिवार को महरखो जंगल पहुंचे और बिना नंबर के एक जेसीबी को जब्त किया और थाना ले आया. जेसीबी के मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.