लिंक फेल होने से ग्राहकों की परेशानी बढ़ी
हजारीबाग रोड. सरिया स्थित एसबीआइ तथा बैक ऑफ इंडिया का लिंक फेल होने से जहां कारोबार प्रभावित हुआ, वहीं ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी है़ सरिया के ग्रामीण क्षेत्र व आसपास की महिला ग्राहकों व पेंशनधारियों में निराशा दिखी़ विदित हो कि गिरिडीह जिले का प्रमुख व्यावसायिक मंडी होने के बावजूद सरिया में किसी अन्य […]
हजारीबाग रोड. सरिया स्थित एसबीआइ तथा बैक ऑफ इंडिया का लिंक फेल होने से जहां कारोबार प्रभावित हुआ, वहीं ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी है़ सरिया के ग्रामीण क्षेत्र व आसपास की महिला ग्राहकों व पेंशनधारियों में निराशा दिखी़ विदित हो कि गिरिडीह जिले का प्रमुख व्यावसायिक मंडी होने के बावजूद सरिया में किसी अन्य बैंक की शाखा नहीं है़ फलत: आये दिन बैंक में ग्राहकों को भीड़ जन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ बैंकों से प्रतिदिन करोड़ों का लेन-देन होता है, लेकिन ग्राहकों के लिए शौचालय व पेयजल की घोर समस्या है़