महायज्ञ से भक्तिमय हुआ माहौल

कोदंबरी. कोदंबरी व हीरोडीह में महायज्ञ के आयोजन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है. कोदंबरी क्षेत्र के डुमरडीहा में दस फरवरी से शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आयोजित होगा. मंडरो में 20 फरवरी से हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन होगा. यज्ञ को सफल करने में दोनों गांव के ग्रामीण जुटे हैं. अयोध्या, बनारस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:03 PM

कोदंबरी. कोदंबरी व हीरोडीह में महायज्ञ के आयोजन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है. कोदंबरी क्षेत्र के डुमरडीहा में दस फरवरी से शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आयोजित होगा. मंडरो में 20 फरवरी से हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन होगा. यज्ञ को सफल करने में दोनों गांव के ग्रामीण जुटे हैं. अयोध्या, बनारस व वृंदावन के विद्वान पंडित यहां प्रवचन देने आयेंगे. 20 फरवरी से हीरोडीह में भी श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आयोजन की तैयारी में लोग लगे हुए हैं.