हत्या के आरोप में महिला गयी जेल
गिरिडीह. तीन वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोप में बिरनी पुलिस ने मृतक की पत्नी जुलेखा खातून को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि जुलेखा खातून और उसका पति जफरूल अंसारी गिरिडीह में मजदूरी का कार्य करते थे. अक्सर दोनों शहर से बाहर जा कर भी मजदूरी करते थे. […]
गिरिडीह. तीन वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोप में बिरनी पुलिस ने मृतक की पत्नी जुलेखा खातून को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि जुलेखा खातून और उसका पति जफरूल अंसारी गिरिडीह में मजदूरी का कार्य करते थे. अक्सर दोनों शहर से बाहर जा कर भी मजदूरी करते थे. तीन वर्ष पूर्व दोनों मजदूरी के सिलसिले में बोकारो गये हुए थे और कुछ दिनों बाद जुलेखा गिरिडीह लौट आयी, पर उसका पति जफरूल वापस नहीं आया. फलत: जफरूल के मामा ने जुलेखा समेत अन्य लोगों पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले में फरार चल रही अभियुक्त जुलेखा को बिरनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, आरोपी जुलेखा खातून का कहना है कि वह बेकसूर है. कहा कि बोकारो में उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने ही उसके पति की हत्या कर दी थी. हालांकि अब तक जफरूल का शव नहीं मिला है.