वन अतिक्रमण व सीमा विवाद को ले लोग उलझे
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत पिपराडीह व झरखी गांव के ग्रामीण वन अतिक्रमण व सीमा उल्लंघन को ले आपस में उलझ गये. दोनों ओर से हिंसक झड़प होते-होते बची़ लोगों ने मामले को शांत कराया़ मामले की जानकारी बिरनी पुलिस को दी गयी़ थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामला का जायजा लिया़ लोगों […]
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत पिपराडीह व झरखी गांव के ग्रामीण वन अतिक्रमण व सीमा उल्लंघन को ले आपस में उलझ गये. दोनों ओर से हिंसक झड़प होते-होते बची़ लोगों ने मामले को शांत कराया़ मामले की जानकारी बिरनी पुलिस को दी गयी़ थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामला का जायजा लिया़ लोगों ने आगामी 25 फरवरी को बैठक कर मामले के निष्पादन का निर्णय किया. मौके पर बैजनाथ यादव, सहदेव यादव, नागेश्वर यादव, किटो महतो, इजराइल अंसारी, वासुदेव वर्मा, हेदर अंसारी, अब्दुल अंसारी करून मियां, बद्री महतो, किशोर समेत अन्य लोग उपस्थित थे़